INFO:
नया मुरादाबाद में शनिवार की सुबह सड़कों पर कुछ अलग ही नजारा था। सूरज की पहली किरण के साथ सैकड़ों युवाओं का जोश हिलोरे मार रहा था। मौका था अमर उजाला और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की ओर से आयोजित ‘प्रगमन मैराथन’ का। जिसने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की नई मिसाल कायम की। सुबह छह बजे शुरू हुई इस छह किलोमीटर की दौड़ में युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहर को सेहतमंद जीवन का संदेश दिया।मैराथन का आगाज दिल्ली रोड स्थित नया मुरादाबाद के एमडीए कार्यालय से हुआ। जहां मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और उप महानिरीक्षक मुनिराज जी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया।
: Race Competition Organized In Moradabad, A Unique Initiative For Health Awareness, Faces Lit Up On Winning - Amar Ujala Hindi News Live - Video :मुरादाबाद में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, स्वास्थ्य जागरूकता की अनूठी पहल, जीते तो खिले चेहरे